राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदल गया है। दिन में पड़ रही तीखी धूप से लोग परेशान होने लगे हैंं। वहीं बीती रात भी पारा चढ़ने से लोगों को गर्मी महसूस हुई और लोगों को पंखे चलाने पड़े। मौसम में आ रहे इस बदलाव से अब गर्मी अपनी रंगत दिखाने लगी है। वहीं पूर्वी जिले भरतपुर और डीग में भी गर्मी अपनी रंगत दिखाने लगी है।