एडीए व नगर निगम की दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई
- गांधी स्मृति उद्यान में फर्श व टाइल्स उखाड़ी
अजमेर. एनजीटी के आदेश की पालना मेें अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट में करोड़ों की लागत से किए गए निर्माण कार्यों को हटाने की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रखी। एडीए की टीम ने मंगलवार सुबह दो घंटे की मशक्कत के बाद ‘सेवन वंडर’ में लगी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को उतारा। इसके साथ ही हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित गांधी स्मृति उद्यान में टाइल्स व फर्श उखाड़ कर समतल कर दिया। यहां दो माह में घास व पौधरोपण किया जाना है।