धरियावद. धरियावद-सलूंबर मार्ग पर क्षेत्र के मानागांव पावर हाउस के पास सोमवार रात्रि टैंकर व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सडक़ हादसे में कार में सवार दो दोस्त युवकों की मौत हो गई। भिंड़त इतनी जोरदार थी कि कार के परचखे उड़ गए। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। वहींं पुलिस ने रात को ही टैंकर को जब्त कर लिया। जबकि शवों को चिकित्सालय में रखवाया गया। जहां देर शाम तक परिजनों और पुलिस-प्रशासन के बीच समझाइश का दौर चला। इसके बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन पर शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपे।
धरियावद थाना प्रभारी शंभूसिंह व केशरियावाद थाना पुलिस ने बताया कि अनुसार सोमवार रात्रि को कार में 33 वर्षीय चरी निवासी कल्पेश लोहार अपने दोस्त 26 वर्षीय केशरियावाद निवासी लोकेश मीणा के साथ धरियावद से केशरियावाद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान माना गांव पावर हाउस के पास सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीर व ग्रामीणों ने कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। दोनों को धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने कल्पेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल लोकेश को उपचार के लिए रैफर किया। जहां बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची केशरियावाद व धरियावद पुलिस ने टैंकर को जब्त कर थाने में खड़ा किया। जबकि दोनों शवों को धरियावद केंद्र के मोर्चरी गृह में रखवाया गया। इधर मंगलवार सुबह धरियावद सामुदायिक केंद्र पर मृतकों के परिजन, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में समझाइश वार्ता का दौर चला। जो मंगलवार दोपहर बाद तक जारी रहा। इसके बाद उचित कार्रवाई के बाद समझाइश हुई। वहीं शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
ेसीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
इधर जिस जगह हादसा हुआ उसी घटनास्थल के सामने एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जिसमें पूरा सडक़ हादसे रिकॉर्ड हुआ। इसे भी पुलिस ने अपने रिकॉर्ड में लिया है।
दोस्त थे मृतक
सडक़ हादसे में मृतक अल्पेश व लोकेश दोनों जिगरी दोस्त थे दोनों अक्सर कई जगह साथ-साथ घूमते थे। दोनों की एकाएक मौत से दोनों परिवारों ओर गांव में शोक की लहर छा गई। वहीं शाम को दोनों के गांवों में शवों का अंतिम संस्कार किया गया।