¡Sorpréndeme!

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का समापन: 5402 रोगियों ने लिया विभिन्न चिकित्सा पद्धति से लाभ

2025-03-11 15,483 Dailymotion

प्रतापगढ़. सुखाडिय़ा स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय आरोग्य मेले का समापन मंगलवार को हुआ। संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में विभिन्न आयुष चिकित्सा पद्धतियों से आठ मार्च से 11 मार्च तक आयोजित चार दिवसीय मेले में कुल लाभान्वितों की संख्या 5402 रही। समारोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वतसिंह चूंडावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता डॉ. मुकेश कुमार शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. किशोरचंद्र पाठक पूर्व अतिरिक्त निदेशक उदयपुर तथा डॉ. रजनीशकुमार सिंह पूर्व उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग रहे। कार्यक्रम में डॉ. महेश कुमार स्वामी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं डॉ. कमलकांत शर्मा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं अन्य को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में आरोग्य मेला प्रभारी डॉ. दिलीपसिंह चंद्रावत ने अतिथियों सहित विभागीय अधिकारी एवं नर्सिंग अधिकारियों के साथ-साथ संभाग स्तरीय मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका वाले आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी एवं परिचारकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेन्द्र सुमन ने किया। आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत आयोजित शिविर में विभिन्न पद्धतियों ने उपचार किया गया। जिसमें काय चिकित्सा द्वारा 950, जरा अवस्था द्वारा 116, सौंदर्य प्रसाधन विभाग द्वारा 170, पंचकर्म चिकित्सा द्वारा 264, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा 175, अग्नि कर्म चिकित्सा द्वारा 242, आंचल प्रसूता एवं स्वर्ण प्रशासन द्वारा 479 रोगियों को लाभान्वित किया गया। आरोग्य मेले में होम्योपैथी चिकित्सा विभाग द्वारा 1200 रोगियों को चिकित्सा प्रदान की गई। इसी क्रम में यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा औषधि द्वारा 1252 , हिजामा द्वारा 269, लीच थेरेपी द्वारा 15 रोगी को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 270 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया।