दिल्ली – कल पटना में वक्फ बोर्ड संसोधन बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता काशिम रसूल इलयास ने कहा था कि अगर वक्फ बिल संसद में पास हुआ तो हम पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे। उनके इस बयान पर पूरे देश में सियासत हो रही है। बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल ने इस बयान को लेकर कहा कि ये लोग धमकी क्यों दे रहे हैं? इसको लेकर सरकार ने पहले ही स्पीकर से आग्रह किया था कि इस बिल को जेपीसी को सौंप दिया जाए। कभी किसी कानून को बनाने में इतनी कवायद नहीं हुई, जितनी इस बिल के लिए हुई है।
#WAQFBILL #AIMPLB #BJP #JPC