मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की प्रोड्यूस की गई फिल्म पिंटू की पप्पी जल्द ही रिलीज होने वाली है। नये कलाकारों से सजी इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पार्टी पर फिल्म को सपोर्ट करने रेखा जी से लेकर अजय देवगन और यहां तक कि हिमेश रेशमियां ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। देखते हैं इसकी एक झलक। #ganeshacharya #rekha #pintukipappy