दिल्ली – बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर कहा कि उलेमाओं को ये बताना चाहिए कि जबरन लूटी हुई संपत्ति को कैसे वक्फ की संपत्ति मानी जाए? मस्जिदों को तो छुआ भी नहीं जा रही है। उनको मस्जिदों का रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। अगर आप सरकार की जमीन पर कुछ भी बनाए हुए हैं तो आपको बताना चाहिए कि इसका वक्फ दाता कौन है? मौलानाओं को ये बताना चाहिए कि पिछले 20 सालों में उन्होंने कितनी संपत्ति वक्फ की है? उन्होंने जाधवपुर यूनिवर्सिटी मामले को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था रोहिंग्या और बांग्लादेशी चला रहे हैं।
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल की लेफ्ट सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम केरल में आशा वर्कर्स के मुद्दे को उठा रहे हैं। वो लोग पिछले 30 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रही है लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस मामले पर कुछ नहीं कर रहे हैं।
#SANJAYJAISWAL #KCVENUGOPAL #CONGRESS #BJP #WESTBENGAL #KERALA