¡Sorpréndeme!

भारतीय मूल के लोगों ने मॉरीशस में पीएम मोदी का किया पारंपरिक स्वागत

2025-03-11 0 Dailymotion

मॉरीशस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के मॉरीशस दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा को लेकर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मॉरीशस में बिहार की परंपरा के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया। भोजपुरी भाषा में पारंपरिक गीत गवईं को सुनकर प्रधानमंत्री मोदी भी खुश दिखे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मॉरीशस के जिस ओबराय होटल में ठहरे हुए हैं, वहां भारतीय समुदाय के लोग सुबह से ही कतार लगाकर उनके स्वागत में खड़े हो गए। हर कोई अपने प्रधानमंत्री मोदी को देखना चाहता था और उनसे रूबरू होना चाहता था। जब प्रधानमंत्री मोदी उनके बीच पहुंचे तो पूरा इलाका मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।

#PMNarendraModi #PrimeMinisterNavinchandraRamgoolam #PMModiMauritiusvisit #MauritiusNationalDay #twodayMauritiusvisit #IndiaMauritiusrelations #bilateralrelations #investmentagreement #tradeagreement #ForeignSecretaryVikramMisri #Rupaycard #UPI #IndianDiaspora