¡Sorpréndeme!

पीएम मोदी से मिलने के इंतजार में खड़े लोगों ने क्या कहा!

2025-03-11 2,406 Dailymotion

मॉरीशस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ओबेरॉय होटल के बाहर एकत्रित हुए भारतीय प्रवासियों ने अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी का इंतजार करते हुए एक महिला ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि वह आ रहे हैं और हमें उनसे मिलने का अवसर मिल रहा है। वह हमेशा ही हमारे लिए एक मिसाल हैं और वह हमेशा ही दिल खुश करने का काम करते हैं। यहां जितने भी लोग आपको दिख रहे हैं सभी में बहुत ज्यादा ही उत्साह है।

#pmmodi #mauritius #narendramodi #nri #bjp #internationaltrip #oberoihotel #pmmodimeet #pmmodinews