¡Sorpréndeme!

Udit Narayan ने महिला फैन के साथ अपने Viral Video को लेकर खुद को किया Roast

2025-03-10 23 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र : फेमस सिंगर उदित नारायण ने अपनी महिला फैन को किस करने के अपने वायरल वीडियो को लेकर एक ईवेंट के दौरान खुद पर कटाक्ष किया। ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च ईवेंट के दौरान फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी मौजूद रहे। उदित नारायण ने कहा, “मैं गणेश जी को बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने कितना बढ़िया शीर्षक दिया है। दरअसल, आपको शीर्षक बदल देना चाहिए। ‘पप्पी’ तो ठीक है, लेकिन ‘पिंटू की पप्पी’? उम्मीद है कि यह ‘उदित की पप्पी’ नहीं होगा। यह भी एक इत्तेफाक है। यह संयोग ही है कि यह ट्रेलर रिलीज हो रहा है। वैसे, मेरा वह वीडियो 2 साल पुराना है। यह ऑस्ट्रेलिया का है, 2 साल पहले का...।"

#UditNarayan #SingerUditNarayan #UditNarayanViralVideo #UditNarayanKissesFan #UditNarayanKissVideo #Entertainment #Mumbai #Maharashtra #Bollywood