¡Sorpréndeme!

BJP विधायक के होली को लेकर दिए गए बयान पर गर्माई बिहार की सियासत

2025-03-10 1,332 Dailymotion

पटना ( बिहार ) – बिहार की राजधानी पटना में आज विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने होली को लेकर कहा कि मुस्लिम लोग घर से बाहर न निकलें, अगर बाहर निकलें तो कलेजा बड़ा करके निकलें। हरिभूषण ठाकुर के इस बयान पर बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। इस बयान को लेकर राबड़ी देवी ने सीधे पीएम मोदी पर ही निशाना साध दिया।

#HINDU #MUSLIM #HARIBHUSHAN #RABRIDEVI #BJP #RJD #JDU