प्रतापगढ़. संभाग स्तरीय आयुष मेले के तीसरे दिन 1376 रोगियों ने आयुष चिकित्सा पद्धतियों से स्वास्थ्य लाभ लिया। आरोग्य मेले के तीसरे दिन व्याख्यान माला में डॉ. शिवाकांत शर्मा ऐसोसिएट प्रोफेसर उदयपुर ने विरुद्ध आहार-विहार पर शास्त्रोक्त विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. दिव्य वर्मा ने असाध्य रोगों में होम्योपैथिक चिकित्सा के ऊपर व्याख्यान दिया। जबकि डॉ. जफर महमूद यूनानी चिकित्सा अधिकारी डूंगरपुर ने यूनानी सिस्टम ऑफ मेडिसिन पर जानकारी दी। आरोग्य मेले में डॉ. विनोद कुमार गंधर्व, डॉ. राजेश रेगर, डॉ. रेखा लबाना, डॉ. रीना गहलोत, डॉ. तेजस्वी जैन, डॉ. रितु धवन, डॉ मुकेश कुमार, डॉ रेखा मीणा, डॉ दिलीप रज़ाक, डॉ दिव्या सोलंकी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलकांत शर्मा, डॉ सुरेश चंद्र गुप्ता, डॉ शिवचरण लाल शर्मा डॉ बृजभूषण शर्मा डॉ. ओमप्रकाश पाटीदार, डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ गायत्री कुमावत आदि ने परामर्श दिया। इस अवसर पर उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. मुकेशकुमार शर्मा, आरोग्य मेला प्रभारी डॉ. दिलीपसिंह चंद्रावत ने बताया कि मेले का विधिवत समापन मंगवलार दोपहर को किया जाएगा। लेकिन मेले में ओपीडी शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।