इन दिनों गुलाबी नगरी जयपुर में आईफा 2025 का आयोजन चल रहा है। बीती रात हुए आईफा डिजीटल पुरस्कारों में करण जौहर और नोरा फतेही का शानदार लुक नजर आया। इस मौके पर करण जौहर ने जहां अपने दुबले होने का राज शेयर किया, वहीं नोरा फतेही ने गिरते बालों पर मजेदार जवाब दिया। #iifa2025 #norafatehi #karanjohar