¡Sorpréndeme!

हत्या के एक मामले में पीड़ित परिवार का प्रदर्शन, Akshardham-Ghaziabad road पर लगा जाम

2025-03-10 9 Dailymotion

दिल्ली: हत्या के एक मामले में पीड़ित परिवार ने अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड पर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात बाधित हो गया, जिससे भीषण जाम लग गया है। हत्या की यह घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई। जाम में फंस लोगों ने कहा, "यहां एक घंटा हो गया है और ट्रैफिक जाम काफी समय से चल रहा है। मुझे नहीं पता कि आगे क्या हो रहा है, लेकिन वो इसे साफ़ नहीं कर रहे हैं। इससे बहुत परेशानी हो रही है, बसों सहित सभी वाहन फंस गए हैं।"

#Delhi #murdervictimfamily #proteste #Akshardham #ghaziabadroad #traffic #massivejam #Ghazipurpolicestation