प्रयागराज, यूपी: अस्पताल में भर्ती गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के जरिए मुफ्त में इलाज हो रहा है। प्रयागराज स्थित मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत राम प्रकाश का हड्डी का इलाज चल रहा है। वहीं आयुष्मान योजना के लाभार्थी राम प्रकाश के बेटे जय नारायण कहते हैं कि हम लेबर आदमी हैं, जब यह कार्ड नहीं बना था तो काम की भी नागा हो जाती थी, परेशानी होती थी, अब बन गया अब सही है। अब बढ़िया सुविधा मिली है। आयुष्मान कार्ड से अब फ्री में इलाज हो रहा है। देशभर में कहीं भी इलाज कर सकते हैं अच्छे से होता है कोई दिक्कत नहीं है। पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया था यह मोदी जी ने बहुत अच्छा किया है। गरीब आदमी के लिए बहुत बड़ा सहारा मिला है मोदी जी ने सही किया है।
#ayushmanyojana #prayagraj #pmnarendramodi #pmmodi #centralgovernmentscheme