¡Sorpréndeme!

Ram Mandir और PM Modi की पेंटिंग बनाने वाले दिव्यांग को Surat BJP ने दिया 1 लाख का चेक

2025-03-09 58 Dailymotion

सूरत, गुजरात: सूरत के लिम्बायत इलाके के नीलगिरी मैदान पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे थे तभी एक दिव्यांग मनोज भींगारे ने रामजन्मभूमि पर बने राम मंदिर को नमन करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी को भेंट दी थी। पीएम मोदी ने उस तस्वीर पर अपने हस्ताक्षर करते हुए लिखा 'प्रिय मनोज... अद्भुत ! खूब खूब अभिनंदन'। पीएम मोदी मनोज से इस तरह प्रभावित हुए कि मनोज को बैकस्टेज बुलाकर गले लगाया और शाबाशी दी। पीएम से मिले सम्मान के बाद अब सूरत शहर भाजपा की ओर से मनोज को एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया है। इसको लेकर मनोज ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि एक बस एक्सीडेंट में उसके दोनों हाथ कट गए थे, इसके बाद उसने फाइन आर्ट की पढ़ाई की और अपने मुंह को हाथ बनाकर उसने पेंटिंग करना शुरू किया। पीएम ने उसकी कला का सम्मान किया और अब भाजपा की ओर से उसे एक लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद की है जो उसके और उसके परिवार कर लिए बहुत उपयोगी होगा।

#pmnarendramodi #surat #pmmodi #rammandirpainting #manojartist