बोरीवली, मुंबई: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल महा मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा, "जब भी आपने पूछा है, मैंने हमेशा यही कहा है, हम मैच जीतने जा रहे हैं। और अंत में, हम जीतेंगे, निश्चित रूप से। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। हमारे सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं किसी एक का नाम नहीं लिया जा सकता यह एक टीम का खेल है।"
#Indiancaptain #RohitSharma #RohitSharma'schildhoodcoach #coachDineshLad #championstrophy2025