वाराणसी, उत्तर प्रदेश: दुबई में आज चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें इंडिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। इस मैच को लेकर पूरे देश के निगाह लगी हुई है । वहीं वाराणसी में नमामि गंगे टीम ने राजघाट पर आरती की और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए देवी गंगा से प्रार्थना की। मैच से पहले, खेल प्रेमियों ने कहा, "आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच है। हमने यहां मां गंगा की आरती की है और पिछले मैच से बेहतर प्रदर्शन की प्रार्थना की है।"
#Sportslovers #MaaGanga #India'svictory #finalofChampionsTrophy #Varanasi #UttarPradesh #IndiaandNewZealand #finalmatch