मुंबई, महाराष्ट्र: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के कोच प्रवीण आमरे ने IANS से खास बातचीत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच को लेकर कहा, "जिस तरह से हमने पूरे टूर्नामेंट में खेला है, हमने अच्छी क्रिकेट खेली है, और न्यूजीलैंड ने भी अच्छा खेला है। हालांकि, हमारे पास लीग मैचों में न्यूजीलैंड को हराने का फायदा है, जो हमारे पक्ष में काम करेगा, लेकिन यह इतिहास है। काफी कठिन चुनौतियां थी फिर भी हमारी टीम ने उन्हे पार किया है। "श्रेयस अय्यर के बैटिंग में आए चेंज को लेकर उन्होंने कहा कि एक कोच के तौर पर मेरा काम उन्हें प्रेरित करना और प्रोत्साहित करना है। श्रेयस को एहसास है कि टीम इंडिया के लिए खेलना बड़ी बात है और हर किसी को यह मौका नहीं मिलता। पिछले एक साल में उन्होंने बहुत मेहनत की है।
#CricketerShreyasIyer #ShreyasIyer'scoach #PraveenAmre #IANSExclusive #ChampionTrophy #ViratKohli #India'svictory #finalofChampionsTrophy