¡Sorpréndeme!

Mathura Holi: Lathmar होली के रंग में रंगा Barsana, गोपियों ने हुरियारों पर जमकर बरसाईं लाठियां

2025-03-08 370 Dailymotion

मथुरा, यूपी : बरसाना की गलियों में आज जमकर होली के रंग उड़े। विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली की बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ शुरुआत हो गई। कृष्ण रुपी हुरियारों ने रंग डालने की कोशिश की, तो राधारानी रूपी गोपियों ने जमकर लाठियां बरसाईं। हंसी-ठिठोली, अबीर-गुलाल और लाठियों से खेली जाने वाली इस लट्ठमार होली का आनंद लेने देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे।

#Holi #Holi2025 #LathmarHoli #BarsanaHoli #LathmarHoli2025 #Mathura #UP #barsanamarket