दिल्ली: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत में पीओके के मुद्दे को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि पाकिस्तान हमें POK लौटाएगा। मेरा मानना है कि POK के लोग खुद ही मांग करेंगे कि उनका भारत में विलय हो जाए। जिस तरह से भारत आर्थिक रूप से आगे बढ़ रहा है और जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा तेजी से बढ़ी है, POK के लोगों को भी लगने लगा है कि अगर हमें अपना विकास करना है तो भारत जैसे देश के साथ मिलकर ही हम अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। मुझे लगता है कि POK के लोग खुद ही मांग करेंगे कि उनका भारत में विलय हो जाए और पाकिस्तान इसे मानने के लिए मजबूर हो जाएगा। मेरा मानना है कि POK को पाकिस्तान की सहमति की जरूरत नहीं पड़ेगी।
#rajnathsingh #pok #pakistanoccupiedkashmir #defenceminister #pakistan