¡Sorpréndeme!

Surat में PM Modi को पेंटिंग दिखाने वाले Om Chaudhary ने बताया अपना अनुभव

2025-03-08 23 Dailymotion

सूरत, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए सूरत के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वे लिम्बायत इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा स्थल पर पंडाल में पीएम मोदी एक खुली जीप में मंच तक जा रहे थे। इसी बीच एक तस्वीर सामने आई जिसमें एक युवक पीएम मोदी को एक पेंटिंग देता है जिसमें पीएम मोदी की मां हीराबा उन्हें दुलार करते हुए नजर आ रही हैं। युवक यह तस्वीर पीएम को देते हुए भावुक हो गया था। उसकी आंखों मे आंसू थे, जिसे देखकर खुद पीएम सहज गए थे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पता चला कि इस युवक का नाम ओम चौधरी है और ये सूरत के उधना इलाके का रहने वाला है। पीएम मोदी ने ओम चौधरी द्वारा दी गयी तस्वीर पर लिखा 'प्रिय ओम, अभिनंदन' और अपने हस्ताक्षर कर वापस दे दिया था। पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर बनाने वाले ओम की माने तो उन्होंने यह तस्वीर बनाने के पीछे मां हीरा बा के द्वारा पीएम मोदी के सिंचन कैसे किया होगा, ऐसी सोच थी। उन्होंने बताया कि पीएम को जब सभा स्थल पर देखा तो मुझे उनके अलावा और कुछ भी दिखाई नही दे रहा था। उन्हें देखने के बाद अपने आप आंखों से आंसू आ गए थे।

#pmnarendramodi #surat #pmmodi #omchaudharypainter #pmmodipainting