जयपुर, राजस्थान: 25वें IIFA अवॉर्ड्स के लिए बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां जयपुर पहुंचीं। करण जौहर, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारों ने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया, जिनमें विजय वर्मा, कृति सनोन, नोरा फतेही और श्रेया घोषाल शामिल थे। सभी सितारों के भव्य आगमन पर फैंस खुशी से झूम उठे, जिससे भारतीय सिनेमा की प्रतिभा का जश्न मनाने वाले एक यादगार विकएंड की शुरुआत हुई।
#iifa #iifaaward #jaipur #rajasthan #entertainment #bollywood #bollywoodnews #bollywoodupdate #karanjohar #vijayverma #kritisanon