दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर परिसीमन पर चिंता जाहिर की है, इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह तो चिंता उनकी कई दिनों से चल रही है आप देखिएगा कि दक्षिण के कुछ राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री चिंता व्यक्त करेंगे। उन्होंने एक डिमांड रखी है कि तमाम राज्यों को मिलाकर एक कमीशन बनाया जाए। जिसमें भारत सरकार भी अपना पक्ष रख राज्य सरकार भी अपना पक्ष रखें और वहां बातचीत हो जाएगी तो एक बीच का रास्ता निकलेगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी कहा कि दक्षिण भारत के लोगों को तत्काल ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए, इसको लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह तो संदेश यही दे रहे हैं, उत्तर के राज्य यही संदेश दे रहे हैं कि अगर हमने बच्चे पैदा करने में अस्थिरता रखी तो उसका फायदा हमें मिल रहा है यह तो देखिए पूरे देश की नीति है की जनसंख्या अस्थिर रहे कोई भी यह कहे कि किसी भी कारण से कि हमें जनसंख्या बढ़ानी चाहिए उसका तो हम समर्थन नहीं कर सकते। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने कपिल मिश्रा को चुनाव में पाकिस्तान वाले भाषण पर राहत देने से मना कर दिया इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि ठीक बात है लेकिन चुनाव आयोग पर हमें भरोसा नहीं है कोर्ट ने सीधा यह कहा कि अगर आप पाकिस्तान की बात करते हैं तो आप एक समुदाय को टारगेट कर रहे हैं और पूरे चुनाव को सांप्रदायिक कर रहे हैं।
#tamilnadu #mkstalin #cmmkstalin #sandeepdikshit #kapilmishra #congress