¡Sorpréndeme!

Railway विभाग ने Holi के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें

2025-03-08 11 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: इस बार होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर रेलवे विभाग ने जनता की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ देश की जनता को खूब मिल रहा है। इसी कड़ी में जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ का पवित्र पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है और अब हम होली के त्योहार की ओर बढ़ रहे हैं। लोगों की प्राथमिक आवश्यकता अधिक ट्रेनों का संचालन है ताकि वह अपने गंतव्य, घर, परिवार या जहां भी वह होली मनाना चाहते हैं वहां आसानी से यात्रा कर सकें।

#holi #holi2k25 #railway #indianrailway #ncr #uttarpradesh #bihar #northcentralrailway #irctc #mahakumbh #hindufestival #train