¡Sorpréndeme!

महाराष्ट्र साइबर सेल ने पीड़ितों के लिए की हेल्पलाइन की शुरूआत

2025-03-07 503 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: साइबर फ्रॉड, साइबरबुलिंग और सेक्सटॉर्शन के शिकार लोगों के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने गैर-लाभकारी संगठन ब्रश ऑफ होप (BoH) के साथ मिलकर हेल्पलाइन 022-6536 6666 लॉन्च की। यह हेल्पलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श, कानूनी मार्गदर्शन और आपात सहायता प्रदान करेगी। दो लाइनें सप्ताह में 6 दिन सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। लॉन्च में बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी, अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस शामिल हुए।

#MaharashtraCyberCell #CyberCrimeHelp #CyberSafety #StopCyberBullying