नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पांच बार की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक एथलीट सूफिया सूफी ने IANS के साथ अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए कहा, खुद पर भरोसा रखें और अपनी ताकत को पहचाने। अपनी एविएशन की नौकरी छोड़कर उन्होंने दृढ़ संकल्प के साथ अल्ट्रारनिंग को आगे बढ़ाया साथ ही गोल्डन क्वाड्रिलेटरल (2021) और कश्मीर से कन्याकुमारी (2019) तक दौड़ने वाली सबसे तेज महिला जैसे रिकॉर्ड भी बनाए। सूफिया ने महिलाओं से खुद पर विश्वास करने और बिना किसी संदेह के चुनौतियों को पार करने का सुझाव दिया। वे सामाजिक बाधाओं के बावजूद जुनून और आत्मविश्वास को अपनी सफल यात्रा का श्रेय देती हैं। इसके बाद उनका लक्ष्य 'रन अराउंड द ग्लोब' के लिए 680 दिनों में 40,000 किलोमीटर दौड़ने वाली पहली महिला बनना है।
#WomensDay2025 #TrustYourself #UnleashYourStrength #SufiyaSufi #GuinnessRecordHolder