लखनऊ, यूपी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले दिग्गज महिला नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बीजेपी की नेता और यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि महिला दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। साल के 365 दिन महिलाओं को गौरवान्वित महसूस होना चाहिए। वहीं तुगलक लेन का नाम बदले जाने को लेकर कहा कि भारत में एक नए युग की शुरुआत हो रही है। भाजपा की सरकार आने के बाद से एक नई चेतना जागी है। तुगलक कोई बहुत अच्छा शासक तो था नहीं, विवेकानंद जी की गिनती महान व्यक्तियों में होती है। इसके अलावा अबू आजमी के बयान पर अपर्णा ने कहा कि राजनीति में किसी का भी महिमामंडन बिना इतिहास पढ़े नहीं करना चाहिए। औरंगजेब कोई बहुत अच्छा शासक नहीं था। इसके अलावा संभल के सीओ के बयान पर कहा कि होली और जुमा ऐसा नहीं है कि पहली बार साथ आ रहे हैं बल्कि पहले भी कई बार ऐसा हुआ है। जिसको होली नहीं खेलनी है वो न खेले। प्रदेश की पुलिस भी निगरानी कर रही है।
#aparnayadav #bjp #statecommissionforwomen #internationalwomensday #abuazmi #aurangzeb #tughlaqlane #delhi