दादरा नगर हवेली: आज पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली की यात्रा पर थे। उन्होंने दादरा नगर हवेली, दमन और दीव की जनता को 2500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर एक बड़ी सौगात दी। यहां क्रिकेट ग्राउंड के पास आयोजित विशाल जनसभा में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए। सभा के दौरान पीएम मोदी ने जनता से एक वचन मांगा कि वे खाने में 10% तेल का उपयोग कम करें जिससे आने वाले समय में मोटापे से मुक्ति मिल सके। पीएम की इस अपील को जनता ने स्वीकार किया और भविष्य में कम तेल का उपयोग करने का संकल्प लिया।
#PMModi #DadraNagarHaveli #DamanAndDiu #Development #ModiInDadraNagarHaveli