¡Sorpréndeme!

PM Modi की योजनाओं से आर्थिक क्रांति लाकर करोड़पति बनी नवसारी की संगीता सोलंकी

2025-03-07 478 Dailymotion

नवसारी, गुजरात: भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अब महिलाएं भी आर्थिक क्रांति लाकर करोड़पति बन रही हैं। नवसारी के शाहू गांव की संगीता सोलंकी ने भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए सखी मंडल की मदद से ऋण प्राप्त किया और आज बैंक मित्र और सीएससी सेंटर के माध्यम से प्रति वर्ष एक लाख रुपए से अधिक की कमाई करके करोड़पति बन गई हैं। नवसारी जिले में 34 हजार से अधिक महिलाएं विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से तथा सखी मंडल बनाकर तथा बैंकों से ऋण प्राप्त कर स्वयं का गृह उद्योग या छोटा कारोबार शुरू कर करोड़पति बन गई हैं। इनमें नवसारी तालुका के शाहू गांव की संगीता नीलेश सिंह सोलंकी भी शामिल थीं, जो अपने परिवार की मदद करने की इच्छा रखती थीं और कोई छोटा-बड़ा काम करके जीविकोपार्जन करने की इच्छुक थीं।

#navsari #gujarat #sangitasolanki #lakhpatididi #lakhpatididinavsari #bankloans