सिलवासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादरा और नगर हवेली की यात्रा कर रहे है। पीएम मोदी से मिलने के लिए दादरा और नगर हवेली के लोगों में भारी उत्साह है। उनके आगमन से पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। हर वर्ग के लोग, चाहे विद्यार्थी हों, व्यापारी हो, किसान हो या समाज के अन्य वर्गों हों, सभी अत्यंत जोश और उल्लास में हैं। वहीं स्थानीय निवासियों ने कहा, "हम उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। दादरा और नगर हवेली में यह उनकी चौथी यात्रा है। हर कोई उनका स्वागत करने के लिए यहां इकट्ठा हुआ है।"
#DadraandNagarHaveli #PMModi'svisit #Silvassa #PrimeMinister #NarendraModi