दिल्ली: जन औषधि दिवस 2025 पर सीएम रेखा गुप्ता ने अशोक विहार में लाभार्थियों से मुलाकात की और किफायती स्वास्थ्य सेवा पहल को बढ़ावा दिया। जन औषधि दिवस पर बात करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज 7वां जन औषधि दिवस है और मैं यह स्वीकार करना चाहती हूं कि पिछली सरकारों ने इस जन-केंद्रित पहल से खुद को दूर रखा और यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री मोदी के कारण। हालांकि, आज मैं 7वें जन औषधि दिवस पर दिल्ली को बधाई देना चाहती हूं। इससे पहले की सरकारों ने जनता को सिर्फ परेशान किया है। हम चाहते हैं कि दिल्ली में और भी जन औषधि केंद्र खुलें और इसका लाभ दिल्ली की जनता को ज्यादा से ज्यादा हो।
#janaushadhikendra #janaushadhidiwas #cmrekhagupta #delhi #delhinews #aap #arvindkejriwal #pmmodi #narendramodi #bjp