मार्च के महीने का एक पखवाड़ा बीत चुका है। ऐसे में मौसम का मिजाज अभी सर्द-गर्म नजर आ रहा है। कभी ठंड महसूस हो रही है तो कभी गर्मी। राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम साफ रहा और तीखी धूप निकली। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं सुबह-शाम अभी भी जयपुर में लोगों को ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, होली तक मौसम ठंड रहने का अनुमान है। इसके बाद ही गर्मी शुरू होने की संभावना है।