हमारे देश में क्रिकेट को एक धर्म की तरह देखा जाता है लेकिन अब एक क्रिकेटर के मजहब को लेकर देश में धर्मयुद्ध छिड़ा हुआ है। हम बात कर रहे हैं मोहम्मद शमी की, भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में फील्डिंग के दौरान मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे। बस, शमी की यही तस्वीर मजहब के ठेकेदार मौलानाओं को खटक गई और उन्होंने रमजान के दौरान शमी के रोजा ने रखने को लेकर बवाल शुरू कर दिया। मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी ने शमी को शरीयत का मुजरिम तक बता डाला।
#mohammedshami #indvsaus #championstrophy #maulana #ramadan #maulanashahbuddinbarelvi #shamirozacontroversy