¡Sorpréndeme!

Palak Muchhal और Lalita Thakur ने महिला दिवस के लिए दिया खास संदेश

2025-03-06 20 Dailymotion

दिल्ली: महिला दिवस को लेकर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची महिलाओं ने आईएएनएस से खास बातचीत की। प्लेबैक सिंगर और लिरिसिस्ट पलक मुच्छल ने कहा कि मैं सभी को यही संदेश देना चाहूंगी कि आप किसी भी क्षेत्र में हो डॉक्टर हो इंजीनियर हो कल के क्षेत्र से जुड़े हो आप कोशिश करिए की कुछ हिस्सा अपने अचीवमेंट का अपने समिति के साथ शेयर करें। जितनी हो सके अपने लोगों की मदद करें, भगवान ने अगर आपको सक्षम बनाया है तो आपकी यह जिम्मेदारी बनती है कि कम सक्षम लोग जो हैं उनके काम आ सके। वहीं प्रोफेशनल कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर ने कहा कि मैंने एशियन गेम्स खेले हैं। कई बार गोल्ड मेडल जीता है। हमारे क्षेत्र में चुनौती ये रही कि 2008 से हमने कबड्डी खेलना शुरू किया। मैं यह कहती हूं कि जो भी चुनौती है कई बार आपको चोट का सामना करना पड़ता है। कई चुनौतियां सहन करनी पड़ती हैं लेकिन मेहनत से लगे रहना चाहिए। आत्मसम्मान को पहले रखना चाहिए।


#internationalwomensday #womensdayprogram #delhi #palakmuchhal #lalitathakur #playbacksinger #kabaddiplayer