हर्षिल, उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देवभूमि उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए देश वासियों से विंटर सीजन में पहाड़ी राज्य की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने का आग्रह किया। दरअसल, प्रधानमंत्री आज गंगोत्रीधाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा के दौरे पर थे। यहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की और हिमालय की खूबसूरती का दीदार किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जादूंग गांव के लिए एक बाइक रैली को भी रवाना किया। हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा और आज वो सच्चाई में बदल रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए शीतकालीन पर्यटन को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
#Uttarakhand #PMNarendraModi #Harshil #GangotriDham #Jansabha #WinterTourism #Mukhwa #CMPuskarSinghDhami #DevBhoomi #Kedarnath