हरिद्वार, उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में आयोजित जनसभा में उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने का आवाह्न किया है। ऐसे में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि आज उत्तराखंड की धरती पर यशस्वी, तपस्वी, ऊर्जावान प्रधानमंत्री ने एक नई पहल की हैं। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर उन्हें ट्रोल किए जाने पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि ऐसा नहीं है कि रोजा नहीं रखा तो उनका ईमान खत्म हो गया, ईमान तो है लेकिन ये भी है कि इबादत के साथ साथ कुछ और भी हिफाजत करने की चीजें हैं। अपने वतन के लिए खेलना भी किसी इबादत से कम नहीं हैं। देश को आगे बढ़ाने के लिए जब हम काम करते हैं तो वो किसी रोज़े से कम नहीं है।
#PMNarendraModi #pmmodiuttarakhandvisit #Harshil #Haridwar #swamichidanandsaraswati