CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम वरदली में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंची है। जिससे शिक्षा, राशन, आधार कार्ड जैसी सुविधाएं सुगम हुई हैं। अब डिजिटल सशक्तिकरण से विकास की राह और भी मजबूत हो रही है। हमारी सुशासन सरकार की पहल से बस्तर अंचल के सुदूर क्षेत्रों में विकास पहुंच रहा है। अब अंचल के गांव इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, जिससे जन-जन तक डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच रहा है।