दमोह ( मध्य प्रदेश ) – मध्य प्रदेश के दमोह में पीएम मोदी द्वारा गरीब तबके के लिए शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना गरीब तबके के लिए वरदान बन रही है। इस योजना के तहत गांव-गांव में गरीब आदिवासी महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन का पूरे 3 महीने तक सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया है ताकि हर महिला आत्मनिर्भर बने और उन्हें स्वरोजगार का अवसर मिल सके। इस योजना का मकसद है कि कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान की जाए। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक की महंगवा ग्राम पंचायत के नंदपुरा गांव में करीब आधा दर्जन आदिवासी महिलाओं ने ऑनलाइन पीएम विश्वकर्मा योजना का फॉर्म भरकर पूरे 3 महीने तक सिलाई मशीन चलाने, कपड़ों में कढ़ाई-बुनाई करने का मुफ्त में प्रशिक्षण लिया और उसके बाद वो आज आत्मनिर्भर बनकर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं।
#DAMOH #PMMODI #PMVISHWAKARMAYOJNA #AATMANIRBHARBHARAT