Mahakumbh: प्रयागराज(Prayagraj) के रहने वाले पिंटू मल्लाह(Pintu Mallah) चर्चा में हैं. पिंटू ने महाकुंभ में नाव(Sailor) चलाकर करोड़ों की कमाई की है. खुद सीएम योगी(CM Yogi) ने विधानसभा में इसका जिक्र किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार. बातचीत में पिंटू ने भावुक होते हुए अपनी सक्सेस स्टोरी(Success Story) बयां की है. हालांकि, ये सब अचीव करना पिंटू के लिए आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने महीनों पहले से मेहनत शुरू कर दी थी.
#kmbhsailorpintumallah #prayagrajpintumallahstory #sailor30croresrsearning #pintumallah #mahakumbhsailorearning #mahakumbhboatsearning #pintumallahstorycmyogionpintumallah #cmyogionpintumallah #योगीआदित्यनाथ #पिंटूमल्लाह #कुंभनाविक #प्रयागराजमहाकुंभ #mahakumbh2025
~HT.318~GR.125~PR.384~