नई दिल्ली: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देश भर में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। ये जन औषधि केंद्र देशवासियों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। दरअसल, दवाई की इन दुकानों पर जेनेरिक मेडिसिन बेची जाती है, जो कि न केवल गुणवत्तापूर्ण होती हैं, बल्कि इनकी कीमत भी दूसरी ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 90 फीसदी तक कम होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर बीपी, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल समेत तमाम क्रॉनिक डिसीज की दो हजार से अधिक दवाएं मिलती हैं। लाभार्थियों के मुताबिक उन्हें इस केंद्रों से दवाएं खरीदने पर हर महीने हजारों रुपये की बचत होती है और जिंदगी बेहद आसान हो गई है। जन औषधि केंद्रों के जरिए किफायती दामों पर दवाएं उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की इस योजना से लाभार्थी बेहद खुश हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं।
#JanAushadhiKendra #PradhanmantriBhartiyaJanAushadhiKendra #GemericMedicine #SastiDawai #PMNarendraModi #ModiSarkar #JanAushadhiDiwas