दिल्ली: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर के ध्यान केंद्र में 10 दिनों के लिए विपश्यना में रहेंगे। इसके लिए केजरीवाल कल देर रात होशियारपुर के चौहाल डेम फॉरेस्ट रेस्ट हाउस पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल के साथ करीब 100 गाड़ियों का काफिला चल रहा था। इस मामले को लेकर देश के राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है। दरअसल अरविंद केजरीवाल की राजनीति की शुरूआत आम आदमी के मुद्दे से हुई थी और वीआईपी कल्चर के खिलाफ खड़े होने वाले शख्स के रूप में इनको पहचान मिली थी, लेकिन केजरीवाल का काफिला देखकर पूरे देश में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
#kejriwal #aap #bjp #congress #politics