बीकानेर, राजस्थान: बीकानेर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से रोगियों एवं आम जनता को काफी लाभ मिल रहा है। इन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली जेनेरिक दवाइयों की कीमत बाजार में उपलब्ध आम दवाइयों की तुलना में 60% से 90% तक सस्ती है। केंद्र के संचालक शैलेन्द्र कुमार पंवार ने IANS से बताया, हम पिछले 4 सालों से ये केंद्र चला रहे हैं। इससे ग्राहकों को काफी लाभ मिल रहा है और हमें भी खुशी है कि पीएम ने आम आदमी की सुविधा के लिए ऐसे औषधि केंद्र शुरू किए हैं। केंद्र पर आए ग्राहक राधाकृष्ण अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले तीन-चार सालों से औषधि केंद्र से दवाएं ले रहे हैं और उन्हें काफी अच्छा परिणाम मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
#Bikaner #JanAushadhi #AffordableMedicine #GenericDrugs #PMBJP #HealthcareForAll