¡Sorpréndeme!

Ram Kadam ने की Abu Azmi को सजा देने की मांग

2025-03-05 5 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: सपा विधायक अबू आजमी के बयान वापिस लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि बयान वापिस लेने से काम नहीं चलेगा। यही समाजवादी पार्टी दल है जो साधु-संतों को बोरीया में सरयू नदी में मरने के लिए छोड़ दिया। माफी से नहीं काम चलेगा। उनको सजा देनी चाहिए। वहीं, धनंजय मुंडे के इस्तीफे में देरी के विपक्ष के दावे पर राम कदम ने कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है, तो उन्हें उचित अधिकारियों के पास जाना चाहिए और पुलिस को सौंपना चाहिए। कैमरों के सामने आरोप-प्रत्यारोप लगाने से कोई फायदा नहीं होगा।

#samajwadiparty #spa #akhileshyadav #abuazmi #aurangzeb #bjp #maharashtra #maharashtrapolitics #dhananjaymundey