¡Sorpréndeme!

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों पर मिल रहीं गुणवत्तापूर्ण दवाएं

2025-03-04 413 Dailymotion

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत देश भर में संचालित जन औषधि केंद्र मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत देश में हजारों की तादाद में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। सबसे बड़ी बात है कि इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं मिलती हैं, जो न केवल गुणवत्तापूर्ण होती हैं, बल्कि मार्केट से 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध होती हैं। इन केंद्रों से दवाएं खरीदने वालों के मुताबिक यहां मिलने वाली दवाओं से उन्हें हर महीने अच्छी-खासी बचत होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालकों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इन केंद्रों का प्रचार जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे चिकित्सकों और मरीजों में भी जागरूकता आ रही है। अब बड़ी संख्या में डॉक्टर भी मरीजों को जेनेरिक मेडिसिन लिख रहे हैं।

#JanAushadhiKendra #PradhanmantriBhartiyaJanAushadhiKendra #GemericMedicine #SastiDawai #PMNarendraModi #ModiSarkar #JanAushadhiDiwas