¡Sorpréndeme!

Tamil Nadu में Hindi के खिलाफ उठाए गए कदमों पर Udit Raj ने दी प्रतिक्रिया

2025-03-04 362 Dailymotion

दिल्ली: तमिलनाडु में हिंदी थोपे जाने के आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर सकती है, हिंदी भी थोप सकती है धर्म भी थोप सकती है। खुद के निजी फायदे के लिए जिस तरह से भाजपा अपना जनाधार खड़ा करना चाह रही है भाषा को थोपकर, यह बड़ा खतरनाक खेल है। कभी उर्दू को आप मुस्लिमों की भाषा बता देते हैं। कभी उधर आप हिंदी थोपते हैं, उर्दू मुस्लिम की भाषा कहां से हुई। इतनी प्यारी भाषा है लेकिन आप इस तरीके से पेश करते हैं कि वो एक विशेष कम्युनिटी का ही भाषा हो।

#uditraj #congress #tamilnadu #bjp #hindiimposition #urdu