जम्मू, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि महबूबा मुफ़्ती कुछ भी बोल सकती हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर के पतन के लिए वह ही ज़िम्मेदार हैं। जब वह मुख्यमंत्री थीं तो राज्य का विनाश उनकी वजह से हुआ। अगर जम्मू-कश्मीर का विभाजन हुआ या इसकी स्थिति बदली, तो इसके लिए वह ही जिम्मेदार थीं। वह वही 'महबूबा जी' हैं, जिन्होंने बच्चों के साथ अन्याय के बारे में पूछे जाने पर यह कहकर चिंताओं को खारिज कर दिया था कि उन्हें शिविरों में बस दूध और टॉफ़ी चाहिए। अब, जिसने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया, वह हमें उपदेश देने की कोशिश कर रही है? हमें उनकी सलाह की ज़रूरत नहीं है।
#jammu #jammukashmir #kashmir #assembly #parliament #parliamentsession #mehboobamufti