¡Sorpréndeme!

Abu Azmi, Rohit Sharma और PM Modi के दौरे पर बोलीं Shaina NC

2025-03-03 15 Dailymotion

मुंबई,महाराष्ट्र: शिवसेना नेता शाइना एनसी ने IANS से कहा, अबू आजमी को पहले इतिहास के पन्ने पलटने चाहिए ताकि उन्हें पता चले कि औरंगजेब ने हजारों हिंदू मंदिरों को नष्ट किया। इसमें त्र्यंबकेश्वर मंदिर और काशी विश्वनाथ के पास का छोटा मंदिर भी शामिल है। अबू आजमी देशद्रोह केस के लिए एकदम फिट हैं। कांग्रेस द्वारा रोहित शर्मा पर बयान को लेकर कहा, ये बेहद निंदनीय है। बॉडी शेमिंग से न सिर्फ रोहित शर्मा बल्कि उनके प्रशंसकों की भी भावनाएं आहत हुई हैं। पीएम मोदी के गिर दौरे पर कहा, वे जहां जाते हैं, उसके पीछे एक संदेश होता है। लक्षद्वीप या गिर का दौरा पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास है।

#AbuAzmi #Aurangzeb #HinduTemples #VoteBankPolitics #Treason #CongressSpokesperson