दिल्ली – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दिल्ली के पालम गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे। उनके साथ दक्षिणी जिले के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक कुलदीप सोलंकी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने यहां पहुंच कर अस्पताल का जायजा लिया और वृक्षारोपण किया। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इस अस्पताल को और डेवलप किया जाएगा जिससे क्षेत्र की जनता को फायदा मिलेगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों ने जेपी नड्डा जी को क्षेत्र में एक अस्पताल की मांग की है जिसको लेकर उन्होंने जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक का आश्वासन भी दिया है।
#JPNADDA #HOSPITAL #RAMVEERSINGH # PALAM #DELHI