वाराणसी ( यूपी ) - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। ऐसे में भारत की जीत के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में क्रिकेट प्रेमियों ने शिवलिंग का दूध से अभिषेक कर मां गंगा की आरती की। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए नमामि गंगे की टीम ने हाथों में क्रिकेटर्स की फोटो और तिरंगा लेकर गंगा आरती की और भारत के जीत की कामना की। उनका कहना है कि मां गंगा के साथ ही बाबा विश्वनाथ से भी भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई है।
#CHAMPIONSTROPHY2025 #INDIA #CRICKET #VARANASI KEYWORD -